प्रतिद्वंद्वी को हराना हमेशा सुखद : गुकेश |

प्रतिद्वंद्वी को हराना हमेशा सुखद : गुकेश

प्रतिद्वंद्वी को हराना हमेशा सुखद : गुकेश

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 08:00 PM IST, Published Date : November 27, 2024/8:00 pm IST

सिंगापुर, 27 नवंबर (भाषा) गत चैम्पियन डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले में पहली जीत से आहलादित भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कहा कि विरोधी खिलाड़ी को हराना हमेशा सुखद होता है ।

गुकेश ने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की । लिरेन 37 चालों के बाद ‘टाइम कंट्रोल’ में हार गए । पहले दौर में हारने के बाद गुकेश ने दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला था।

उन्होंने मुकाबले के बाद कहा ,‘‘ अच्छा लग रहा है । पिछले दो दिन से मैं अपने खेल से खुश था और आज बेहतर खेला । बोर्ड पर अच्छा लग रहा था और विरोधी को हराना हमेशा अच्छा होता है ।’’

अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 13वीं चाल तक तैयार था । मुझे लगा कि वह कुछ याद करने की कोशिश कर रहे हैं और बाद में उसी में उलझ गए । वह इस तरह से नहीं खेलते हैं और मुझे इसका फायदा मिला ।’’

लिरेन ने स्वीकार किया कि वह 23वीं चाल के बाद पूरी तरह से भटक गए ।

बृहस्पतिवार को विश्राम दिवस के बाद मुकाबला शुक्रवार को फिर शुरू होगा जिसमें लिरेन सफेद मोहरों से खेलेंगे ।

लिरेन ने कहा ,‘‘ इस मैच का नतीजा मुझे विश्राम के दिन भी परेशान करेगा ।’’

वहीं गुकेश ने कहा ,‘‘ कल विश्राम का दिन है तो मैं आराम करूंगा । इसलिये मैने आज अपनी सारी ऊर्जा इस मुकाबले में झोंक दी ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)