आईटीएफ विश्व टेनिस टूर 31 मार्च से बेंगलुरु में |

आईटीएफ विश्व टेनिस टूर 31 मार्च से बेंगलुरु में

आईटीएफ विश्व टेनिस टूर 31 मार्च से बेंगलुरु में

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 06:19 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 6:19 pm IST

बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारे पुरुषों के एम25 आईटीएफ विश्व टेनिस टूर के लिए शहर में उतरेंगे, जो 31 मार्च से 6 अप्रैल तक यहां केएसएलटीए कोर्ट में आयोजित किया जाएगा।

30,000 अमेरिकी डॉलर का यह टूर्नामेंट कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एसएम कृष्णा को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने 1999 से 2020 के बीच दो दशकों तक संघ के अध्यक्ष के रूप में इसका मार्गदर्शन किया था।

कृष्णा ने 2015 से 2023 तक एआईटीए के आजीवन अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। ‘प्रियांक खड़गे (केएसएलटीए उपाध्यक्ष) और संघ द्वारा दिवंगत एसएम कृष्णा के नाम पर एक टूर्नामेंट की मेजबानी करना एक बहुत ही सोची-समझी पहल है। मुझे बहुत खुशी है कि उनकी विरासत को प्रशासकों के एक युवा समूह द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा,’ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा।

कर्नाटक सरकार में आईटी, बीटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री खड़गे ने कहा: ‘कर्नाटक में टेनिस के लिए एसएम कृष्णा का योगदान बेमिसाल है, क्योंकि केएसएलटीए लगातार मजबूत होता गया है और अब देश के कुछ सबसे बड़े आईटीएफ और एटीपी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए जाना जाता है। यह टूर्नामेंट एक वार्षिक आयोजन होगा।’ टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड 29 और 30 मार्च को होंगे और उसके बाद 31 मार्च से मुख्य राउंड के मैच शुरू होंगे।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)