मैसूर, 12 अक्टूबर (भाषा) भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति ने शनिवार को यहां हमवतन और चौथी वरीयता प्राप्त रिया भाटिया पर आसान जीत दर्ज करके आईटीएफ मैसूर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
दुनिया की 316वें नंबर की खिलाड़ी रश्मिका ने सेमीफाइनल में रिया पर 6-3, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त जेसी एनी से होगा।
एनी ने दूसरे सेमीफाइनल में क्वालीफायर लक्ष्मीप्रभा अरुणकुमार को 6-1, 6-0 से हराया। उन्होंने बाद में रिया के साथ युगल खिताब जीतकर शनिवार का दिन अपने नाम किया।
एनी और रिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने युगल फाइनल में सोहा सादिक और आकांक्षा नितुरे की भारतीय जोड़ी को 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)