रोम, चार जनवरी (एपी) सिरी ए में प्रत्येक 10 में से एक खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव है लेकिन इसके बावजूद इटली की यह लीग दो हफ्ते के अवकाश के बाद बहाली की तैयारी कर रही है।
लगभग 60 खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन इसके बावजूद गुरुवार और रविवार दोनों दिन 20 टीम के बीच 10 मैच के आयोजन की योजना है।
अंतिम स्थान पर चल रहा सालेरनिटाना से अधिक प्रभावित है। उसके नौ खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित हैं। इसके अलावा इंटर मिलान (एडिन जेको), नैपोली (विक्टर ओसिमहेन) और यूवेंटस (जॉर्जियो चिलेनी) जैसे क्लब के शीर्ष खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं।
सिरी बी में पार्मा के साथ लौटने वाले इटली के पूर्व विकेटकीपर जियानलुइगी बुफोन भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंटर और यूवेंटस ने कथित तौर पर अगले हफ्ते होने वाले इटैलियन सुपर कप मुकाबले को स्थगित करने की मांग की है लेकिन इटैलियन लीग ने मैच का आयोजन करने का फैसला किया है।
सरकार के दिशानिर्देशों के बाद स्टेडियम की क्षमता 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।
एपी सुधीर मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)