Hardik Pandya is dating Russian Model Elina Tuteja

Hardik Pandya With Russian Model : इस रशियन मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? नताशा से तलाश की खबरों से बीच इन तस्वीरों ने चौंकाया

एक्ट्रेस एलिना टुटेजा ने 5 दिन पहले हार्दिक के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं!Hardik Pandya is dating Russian Model Elina Tuteja

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2024 / 10:27 PM IST, Published Date : July 11, 2024/10:27 pm IST

Hardik Pandya is dating Russian Model Elina Tuteja : टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन और निजी ज़िंदगी में तलाक की खबरें हार्दिक को लगातार सुर्खियों में बनाए हुए हैं। टी20 विश्व कप में हार्दिक टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुए थे। निजी ज़िंदगी में हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें काफी तेज़ हैं। इसी बीच हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर ने तहलका मचा दिया है, जिसमें वह एक रशियन मॉडल के साथ नज़र आ रहे हैं।

read more : इन स्कूलों की लौटानी होगी फीस, कानून का उल्लंघन कर किया था ऐसा काम, प्रशासन ने दिए निर्देश 

रशियन मॉडल के साथ हार्दिक

Hardik Pandya is dating Russian Model Elina Tuteja : एक रशियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना टुटेजा ने 5 दिन पहले हार्दिक के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर हार्दिक के साथ पुराने शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसे फैंस ने आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से ये फोटोज वायरल हो चुकीं हैं और फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elena Tuteja Official (@ellenatutteja_official)

 

तलाक की खबरों पर नताशा मौन

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा कई बार रिश्ते के सवाल को नजरअंदाज करती नजर आईं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी उनका हार्दिक के साथ कोई पोस्ट नहीं दिखा और न ही हार्दिक को बधाई मिली। जिसके बाद फैंस का शक और गहरा हो गया।

इस बीच नताशा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘एक रैंडम थॉट आया कि हम सबको कितनी जल्दी जज करते हैं। अगर हम किसी को उसके रोल से बाहर का काम करता देखते हैं तो हम ठहरकर उन्हें ऑब्जर्व करने की बजाय सीधा जज कर लेते हैं। हमारे मन में किसी के लिए सहानुभूति नहीं होती है। हमें नहीं पता होता है कि क्या हुआ है, उसके उस एक्ट और उस सिचुएशन की वजह क्या है? हमें थोड़ा कम जजमेंटल होना चाहिए और ज्यादा ऑब्जर्व करना चाहिए। लोगों के लिए थोड़ी सहानुभूति रखें और धैर्य से काम लें।’

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp