राजकोट, 10 जनवरी (भाषा) आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने दाएं हाथ की तेज गेंदबाज सयाली सतघरे को वनडे में पदार्पण का मौका दिया है।
भारत ने तीन मैच की श्रृंखला के लिए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया है, जबकि सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)