नई दिल्ली : IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की। यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा। 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं। 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं। इसके लिए सऊदी अरब में प्लेयर्स पर पैसों की बारिश होगी।
IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: 10 फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम नीलामी का हिस्सा होंगे. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के कुछ ऐसे सितारे हैं, जिन्हें इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद है। जोस बटलर, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी सितारों से भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन इस सूची में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस सूची में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपए की पर्स राशि है, जो पिछले साल की नीलामी से 20 प्रतिशत अधिक है। सभी 10 टीमों के पास बची हुई पर्स राशि को देखें तो राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ रुपए का पर्स है। भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने के लिए टीमों के बीच यह एक रोमांचक लड़ाई होने जा रही है।
IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो गया है। मेगा ऑक्शन को भारत में क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। साथ ही मोबाइल एवं डेस्कटॉप यूजर्स Jio सिनेमा के जरिए इस ऑक्शन को Free में देख पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 12 रन
33 mins agoभारत ने छह विकेट पर 487 रन पर पारी घोषित…
1 hour agoकपिल ने आगे बढ़कर टीम की अगुआई करने के लिए…
1 hour ago