IPL 2025 Mega Auction Live

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: शुरू हुआ IPL का मेगा ऑक्शन, कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग जानें यहां

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की।

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2024 / 03:57 PM IST, Published Date : November 24, 2024/3:55 pm IST

नई दिल्ली : IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की। यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा। 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं। 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं। इसके लिए सऊदी अरब में प्लेयर्स पर पैसों की बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : Bharatiya Pashupalan Nigam Bharti : भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जल्दी कर दें आवेदन, देखें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी 

फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को किया रिलीज

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: 10 फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम नीलामी का हिस्सा होंगे. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के कुछ ऐसे सितारे हैं, जिन्हें इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मिलने की उम्मीद है। जोस बटलर, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी सितारों से भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन इस सूची में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस सूची में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

राजस्थान के पास है सबसे कम पैसे

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपए की पर्स राशि है, जो पिछले साल की नीलामी से 20 प्रतिशत अधिक है। सभी 10 टीमों के पास बची हुई पर्स राशि को देखें तो राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ रुपए का पर्स है। भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने के लिए टीमों के बीच यह एक रोमांचक लड़ाई होने जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Test 3rd Day: कंगारुओं पर टूटा बुमराह का कहर.. भारत ने दिया 534 रनों का लक्ष्य, महज 12 रन पर झटके 3 विकेट, देखें Highlight

कहां देखें लाइव

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो गया है। मेगा ऑक्शन को भारत में क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। साथ ही मोबाइल एवं डेस्कटॉप यूजर्स Jio सिनेमा के जरिए इस ऑक्शन को Free में देख पाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp