नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू टी20 प्रतियोगिता करार देते हुए कहा कि यह जेक फ्रेजर गुर्क जैसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए सीखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग गुर्क की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आश्चर्यचकित है। इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम बड़े स्कोर वाले इस मैच को 67 रनों से हार गयी थी।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह (गुर्क) एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, लेकिन अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं है। उसे खेल के बहुत सारे पहलुओं में सुधार करना होगा। ’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘ ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल से सीखना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय से दुनिया की सबसे अच्छी घरेलू टी 20 प्रतियोगिता है।’’
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘उस दिन उसने 18 गेंदों में 65 रन बनाए लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वह उससे सीखे। उसे 100 रन बनाने की जरूरत है जैसा कि (यशस्वी) जयसवाल ने कल रात बनाया था।’’
विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जब बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलता है, तो इसका फायदा उठाना चाहिये। मैच जीतने और हारने में इससे बड़ा असर पड़ता है।’’
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)