बेंगलुरु | 12 फरवरी 2022। IPL Mega Auction 2022 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन जारी है। बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला फेज़ है। मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन के लिए ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली, ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी। उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं। अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने विधानसभा का सत्रावसान किया
नीलामी की शुरुआत में ही टीमें जबरदस्त धनवर्षा करती हुई नज़र आईं। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, शिखर धवन अब पंजाब के लिए खेलेंगे, वहीं रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए खेलते नज़र आएंगे।
अंबति रायडू के लिए विकेटकीपर सेक्शन में बोली लगी, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अंबति को खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे।
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के लिए आईपीएल ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली। क्रुणाल पंड्या का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद ने बोली लगाई। क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने भी एक बार ही बोली लगाई, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
ये भी पढ़ें:हॉकी इंडिया ने जूनियर राष्ट्रीय शिविर के लिये 65 खिलाड़ी चुने
भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है।
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा के लिए जबरदस्त जंग चली है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में वानिंदु हसारंगा को खरीद लिया है।
ओडिशा एफसी ने हैदराबाद एफसी को 6 . 0 से…
11 hours agoIPL 2025 Auction Day 2 : अर्जुन तेंदुलकर को नहीं…
11 hours agoतेरह साल के वैभव आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बने,…
11 hours ago