नई दिल्लीः IPL 2025 Schedule Latest Update क्रिकेट प्रतियोगिताओं की सूची में अपने धूम-धड़ाके के लिए अलग पहचान रखने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो गई है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी से पहले ही आईपीएल के मैचों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी है. ऐसे में अब में अब ये तय माना जा रहा है कि आईपीएल मार्च के महीने से ही शुरू होगी।
IPL 2025 Schedule Latest Update बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। इस दौरान कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। आईपीएल ऑक्शन के लिए शार्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं।
गुजरात टाइटन्स (GT)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मुंबई इंडियंस (MI)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
पंजाब किंग्स (PBKS)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया की आधी टीम…
1 hour agoअगले साल 14 मार्च से 25 मई तक होगा आईपीएल
1 hour agoभारत की खराब शुरूआत, लंच तक 51 रन पर चार…
2 hours ago