नई दिल्ली : Indian Premier League-2024: आईपीएल के अगले सीजन IPL-2024 से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी से पहले ‘ट्रेडिंग’ में गुजरात टाइटंस को छोड़ सकते हैं। हार्दिक किस टीम में शामिल होंगे, इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
Indian Premier League-2024: 30 वर्षीय हार्दिक गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया लेकिन इस तरह के कयास हैं कि हार्दिक फिर से इस टीम में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा, जब आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ बंद हो जाएगी। हार्दिक आईपीएल में 7 सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। उन्हें 2022 के सीजन से पहले ‘रिलीज’ कर दिया गया था।
Indian Premier League-2024: गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने आईपीएल की इस नई टीम को लगातार 2 बार टी20 लीग के फाइनल में पहुंचाया। इनमें अपने डेब्यू सीजन में गुजरात की टीम ने खिताब भी जीता था। गुजरात टाइटंस के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘हां मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि हार्दिक को फिर से मुंबई इंडियंस से जोड़ने के लिए चर्चा चल रही है। इसकी संभावना है कि वह टीम बदल सकते हैं लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता। अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर हार्दिक ने साइन नहीं किए हैं।’
Indian Premier League-2024: ट्रेडिंग के दौरान फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खिलाड़ियों का आदान-प्रदान होता है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी गुजरात टीम से जुड़ेगा। मुंबई की तरफ से अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि उसने जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने का फैसला किया है या नहीं। मुंबई ने इंग्लैंड के इस पेसर को 8 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले दो सीजन में ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए थे। अगर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या वह रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेंगे जिनके कप्तान रहते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 खिताब जीते हैं।
भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी के लिये 20 सदस्यीय…
2 hours agoडेविस कप के जरिये विदाई की तैयारी में जुटे नडाल
2 hours ago