IPL 2024: दुबई 19 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में इस बार गेंदबाजो को प्रति ओवर दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रति ओवर दो बाउंसर के इस बदलाव का परीक्षण भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान किया गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने घोषणा की है कि वह गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की आजादी देगा। आईपीएल खेलने की शर्तों में बदलाव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के दौरान प्रति ओवर दो बाउंसर नियम का परीक्षण किए जाने के बाद आया है, जो भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट है।
read more: चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल, पुलिस ने ठोका 4 हजार रुपए का जुर्माना
गेंदबाज अब तक प्रति ओवर केवल एक बाउंसर (कंधे की ऊंचाई से ऊपर) फेंकते रहे हैं, वहीं कंधे की ऊंचाई से ऊपर समझी जाने वाली किसी भी अन्य गेंद को नो-बॉल माना जाता है, गेंदबाज अब दो गेंदें फेंक सकता है जो उछाल ले सकती हैं। बल्लेबाज के कंधे के ऊपर लेकिन बल्लेबाज की पहुंच के भीतर भी है इसलिए इसे वाइड नहीं कहा जाता है।
read more: Natural Antibiotics: दुनिया का सबसे सस्ता एंटीबायोटिक, कैंसर की भी कर सकता है छुट्टी!
ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क अब और भी बल्लेबाज खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं। बता दें कि आइपीएल आक्शन में कोलकाता नाइट राइडर ने आज ही मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा है। ऐसे में दो बाउंसर का नियम और उन्हे मदद पहुंचा सकता है।
दहिया के 20 अंक के बावजूद दबंग दिल्ली ने गुजरात…
11 hours agoनडाल के संन्यास पर जोकोविच से लेकर स्वियातेक ने दी…
11 hours agoनीतीश ने भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य को…
12 hours agoएरिगेसी की गुकेश को सलाह, स्वयं को प्रबल दावेदार मत…
13 hours ago