siddarth kaul will retire from international cricket

बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हो रहा इस खिलाड़ी का करियर, जल्द ले सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

siddarth kaul will retire from cricket :  जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह 33 साल के पेसर सिद्धार्थ कौल हैं। उन्होंने पूरे सीजन में एक

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 06:28 PM IST, Published Date : May 22, 2023/6:28 pm IST

मुंबई : siddarth kaul will retire from cricket : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर रविवार शाम समाप्त हो गया। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने लीग चरण का आखिरी मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेला। गुजरात ने आरसीबी को अंतिम ओवर में मात दी। इससे मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। आरसीबी टीम का एक खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठा रह गया।

यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, देशभर के इतने हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी  

पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहा ये खिलाड़ी

siddarth kaul will retire from cricket :  जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह 33 साल के पेसर सिद्धार्थ कौल हैं। उन्होंने पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेला। उन्हें एक बार भी प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर भी रविवार शाम समाप्त हो गया, ऐसे में सिद्धार्थ को बेंच पर बैठे रहने के बाद ही घर लौटना होगा।

अब बचे हैं ये रास्ते

siddarth kaul will retire from cricket : इतना ही नहीं, वह BCCI के सेलेक्टर्स के प्लान में भी नहीं हैं। ऐसे में उनके पास कुछ ही ऑप्शंस बचते हैं, जैसे- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर घरेलू क्रिकेट में ही खेलते रहना या फिर कोचिंग की तरफ कदम बढ़ाना। ये तो अब वक्त ही बताएगा कि आखिर वह भविष्य को लेकर क्या सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 23 साल की हुई किंग खान की लाडली, शाहरुख ने बेटी को खास अंदाज में किया विश 

भारत के लिए खेले 6 मैच

siddarth kaul will retire from cricket :  घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ कौल ने अभी तक 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 266 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया लेकिन टी20 इंटरनेशनल में सिद्धार्ध ने 4 विकेट लिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें