Gill played a stormy innings, Tewatia hit a four and gave victory to Gujarat

PBKS Vs GT : गिल ने खेली तूफानी पारी, डेविड मिलर के Out होते ही GT के छूटे पसीने, तेवतिया ने चौका जड़कर टीम को दिलाई जीत…

PBKS Vs GT : गिल ने खेली तूफानी पारी, डेविड मिलर के Out होते ही GT के छूटे पसीने, तेवतिया ने चौका जड़कर टीम को दिलाई जीत...

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 09:20 AM IST
,
Published Date: April 14, 2023 9:20 am IST

नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है। उनके बल्ले से लगातार रनों की बरसात हो रही है। आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला बोला और युवा बल्लेबाज ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 49 गेंद में 67 रन बना डाले। गिल की इस पारी ने गुजरात टाइटंस को मजबूती दी।

यह भी पढ़े :  Corona Blast : राज्य में कोरोना ब्लास्ट! पिछले 24 घंटे में आए 1086 नए एक्टिव केस, केवल राजधानी में मिले इतने मरीज

गुजरात को जीत के लिए 154 रन बनाने थे। साहा 19 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साईं सुदर्शन 20 गेंद में 19 रन, हार्दिक पांड्या 11 गेंद में 8 रन और डेविड मिलर ने 17 रन बनाए। 19.2 ओवर में गिल के बोल्ड होने के बाद मुकाबला काफी रोमांचक हो गया। आखिरी की 2 गेंदों पर गुजरात को 4 रन की जरूरत थी।

यह भी पढ़े :  राजधानी में एक ही दिन में मिले 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण से तीन और की थमी सांसें

चौथी गेंद पर डेविड मिलर और तेवतिया रन आउट होने से बचे, मगर 5वीं गेंद पर तेवतिया ने चौका जड़कर हाईवोल्टेज मुकाबला गुजरात के नाम कर दिया।

यह भी पढ़े :  Asad Ahmed Encounter: असद और गुलाम के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी, आज परिजनों को सौंपे जाएंगे शव, अतीक को नहीं मिली जनाजे में शामिल होने की अनुमति