कोलकाता: RCB Topley ruled इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले कंधा खिसकने के कारण गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए। टॉप्ले को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पहले घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी।
RCB Topley ruled आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान कहा, ‘‘टॉप्ले आईपीएल से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट गए हैं। उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’’
बांगड़ ने साथ ही बताया कि श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 10 अप्रैल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे।
कांबली को अस्पताल से छुट्टी मिली
5 hours ago