नई दिल्ली। MS Dhoni scored 5000 runs complete चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के ने आज यानी सोमवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में दो छक्के लगाकर 5000 रन पूरे कर लिए है।
Read More: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, जानें कौन होगा आपका नया टीआई
MS Dhoni scored 5000 runs complete आपको बता दें कि धोनी ने अब तक खेले गए 235 मैच की 207 पारियों में 39.30 की औसत से 4992 रन बनाए हैं। अब तक छह बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर,रोहित शर्मा, सुरेश रैना रैनी और एबी डी विलियर्स ही आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी दो छक्के लगाकर स्पेशल क्लब में शामिल हो गए है।
हिमा दास के निलंबन पर नाडा के अपडेट से असमंजस…
14 hours ago