Lucknow-Punjab Match Highlights

LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ-पंजाब के मैच में हुई रनों की बारिश, बने 450 से ज्यादा रन, टूटे कई रिकॉर्ड

LSG vs PBKS IPL 2023: पंजाब-लखनऊ के बीच का यह मुकाबला फैन्स हमेशा याद रखेंगे। इस मुकाबले में दोनों तरफ से रनों की बरसात हुई और कुल 458 रन

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 07:09 AM IST
,
Published Date: April 29, 2023 7:09 am IST

मोहाली : LSG vs PBKS IPL 2023: आईपीएल 2023 के एक महत्वपू्र्ण मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया। 28 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पांच विकेट पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: राजधानी में अगले पांच दिन तक सुहावना बना रहेगा मौसम, होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

फैंस को याद रहेगा मुकाबला

वैसे पंजाब-लखनऊ के बीच का यह मुकाबला फैन्स हमेशा याद रखेंगे। इस मुकाबले में दोनों तरफ से रनों की बरसात हुई और कुल 458 रन बने। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका रहा, जब किसी मुकाबले में 450 से ज्यादा रन बने हो। साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में 469 रन बने थे, जो किसी आईपीएल मैच में सर्वाधिक हैं।

लखनऊ ने बनाया आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

LSG vs PBKS IPL 2023:  इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के नाम पर दर्ज है। आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल 2013 के सीजन में पांच विकेट पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona Update : कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज…

आईपीएल मैच में सर्वाधिक स्कोर

469- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
459- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
458- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली
453- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2017
449- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020

यह भी पढ़ें : MP Covid-19 : मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट…! पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए केस, इन शहरों में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 

आईपीएल में टीमों का सर्वोच्च स्कोर

LSG vs PBKS IPL 2023:  263/5- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, बेंगलुरु, 2013
257/5- लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
246/5- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
245/6- कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, भगवान शनिदेव रहेंगे मेहरबान… 

पंजाब-लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में कुल 69 बाउंड्रीज लगी, जिसमें 45 चौके और 22 छक्के शामिल रहे। आईपीएल के किसी एक मैच में इससे ज्यादा बाउंड्रीज केवल एक मौके पर लगा था। साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में 69 बाउंड्रीज लगे थे, जो एक रिकॉर्ड है। देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग्स में 41 बाउंड्रीज लगे। आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।

आईपीएल मैच में सर्वाधिक बाउंड्रीज

LSG vs PBKS IPL 2023:  69 (39×4, 30×6)- CSK बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
67 (45×4, 22×6)- LSG बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
67 (36×4, 31×6)- KKR बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
65 (42×4, 23×6)- RR बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008

यह भी पढ़ें : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, जातकों के खुल जाएंगे भाग्य, छप्पड़ फाड़ होगी धन की बारिश 

इन मैचों में लगी IPL इनिंग्स में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज

42 (21×4, 21×6)- RCB vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, बेंगलुरु, 2013
41 (27×4, 14×6)- LSG vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
39 (24×4, 15×6)- KKR vs पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
38 (30×4, 8×6)- SRH vs मुंबई इंडियंस, अबू धाबी, 2021

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers