नई दिल्ली । आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जायंट्स 159 रन बनाए। लखनऊ कि ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और 56 गेंदों में 78 रन बना डाले। काइल मेयर्स ने 29 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शुरुआत में खराब पारी खेली। अर्थव तायडे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह ने मुश्किल से चार रन बनाए। मैट शॉर्ट ने जैसे 34 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआत में पंजाब की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। तभी उम्मीद की नई किरण बनकर सिकंदर आए और 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया।
139 के स्कोर पर जब सिकंदर रजा पवेलियन लौटे, तो लखनऊ टीम को जीत की उम्मीद दिखाई दी। हालांकि, लखनऊ और जीत के बीच में शाहरुख खान सीने तानकर खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही ड्रेसिंग रूम लौटे। शाहरुख ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 10 गेंदों पर 230 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अहम 23 रन कूटे। शाहरुख ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जमाए।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
14 hours ago