नई दिल्ली। IPL 2023 सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमाचंक मुकाबले में लखनऊ टीम ने मुंबई को 5 रनों से हरा दिया। आखिरी ओवर में मैच बेहद ही रोमांचक रहा। मुंबई को जीतते हुए मैच को लखनऊ टीम ने 5 रनों से हराया।
IPL 2023 पहले पारी में लखनऊ टीम की 177 रन बनाए। जिसके बाद 178 रनों का पीछा करते हुए दूसरी पारी में उतरी मुंबई ने 19वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी। जिसके बाद आखिरी ओवर में मैच पलट गया और लखनऊ ने 5 रनों से शिरकत दे दी। इस मैच के असली हीरों रहे तेज गेंदबाज मोहसिन खान जिन्होंने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया।
दरअसल, आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। तब लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन को गेंद थमाई। जबकि स्ट्राइक पर कैमरन ग्रीन और नॉनस्ट्राइक पर टिम डेविड काबिज थे. तब तक डेविड ने 17 गेंदों पर 29 रन बना दिए थे। मगर मोहसिन ने अपनी रणनीति और शैली के हिसाब से ही गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को रोक दिया।
मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया। मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए। आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका।
अजीतेश संधू ने एशियाई टूर कार्ड हासिल किया
49 mins ago