IPL 2023: Wayne Parnell joins RCB: KKR से करारी हार के RCB के कप्तान विराट कोहली ने टीम में घातक गेंदबाज को शामिल कर लिया है। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आई है। केकेआर के साथ हुए मुकाबले में किंग खान की टीम ने RCB को 81 बड़े रनों से शिकस्त दी। जिसके बाद किंग कोहली ने घातक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।
दरअसल, आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन चोटिल खिलाड़ियों से भरपूर रहा है। इस बीच आरसीबी ने अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज एंट्री करा दी है। यह खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हुए रीस टॉपली का रिप्लेसमेंट है। इस खिलाड़ी का नाम है वेन पार्नेल। जी हां, विराट कोहली ने तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को RCB में शामिल करने का ऐलान किया है।
Wayne Parnell joins RCB : बता दें RCB ने रीस टॉपली की जगह साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को चुना है, वहीं रजत पाटीदार की जगह वैशाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई सिटी की ईस्ट बंगाल पर संघर्षपूर्ण जीत
12 hours agoदक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
12 hours agoसैम कोंस्टास के लिए ‘विशेष आयोजन’ है ‘गुलाबी टेस्ट’
13 hours ago