नई दिल्ली। ipl 2023 आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मैच खेले गए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से मात दे दी। इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
ipl 2023 आपको बता दें कि केकेआर ने पहले खेलने के बाद गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हार्दिक पांड्या की टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 51 और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
टाटा शतरंज में कार्लसन को एकल बढ़त
12 hours agoचैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई…
13 hours ago