नई दिल्ली । अहमदाबाद में बारिश थम चुकी है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। रात 9:30 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स में कटौती होगी, रात 12:06 बजे तक मुकाबला नहीं होने पर 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पिछले IPL सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमें जोड़ी गईं। दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचीं, लेकिन गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी को चौंका दिया। इस बार भी टीम लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव होगा। टीम इस सीजन में अब तक (लीग स्टेज और प्लेऑफ) कुल 16 मैच खेली है, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है और पांच में हार मिली है। मैदान को काम सुखाने का काम फिर से शुरू हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं। अभी मैदान को सुखाने में काफी समय लगेगा। ऐसा लग रहा है कि कुछ ओवर काटे जाएंगे।
दोनों टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे/मतीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर,तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल/जोशुआ लिटिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन,हार्दिक पांड्या (कप्तान),विजय शंकर, डेविड मिलर, राशिद खान,राहुल तेवतिया, नूर अहमद,मोहित शर्मा,मोहम्मद शमी।
सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत 3-1 से श्रृंखला…
10 hours agoसैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत का एक विकेट…
12 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
12 hours ago