IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने अब इस खिलाड़ी को दी टीम की कमान, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद फैसला |

IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने अब इस खिलाड़ी को दी टीम की कमान, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद फैसला

गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियन्स से 15 करोड़ रुपये के अलावा स्थानांतरण फीस के तौर पर मोटी राशि भी मिलेगी जिसका एक हिस्सा इस क्रिकेटर के पास भी जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: November 27, 2023 2:52 pm IST

IPL 2024:  नयी दिल्ली, 27 नवंबर । गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन्स के पास वापस लौटने के हार्दिक पंड्या के फैसले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र के लिए सोमवार को शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया। गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियन्स से 15 करोड़ रुपये के अलावा स्थानांतरण फीस के तौर पर मोटी राशि भी मिलेगी जिसका एक हिस्सा इस क्रिकेटर के पास भी जाएगा।

पंड्या के टीम का साथ छोड़ने की पुष्टि होने के बाद 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज गिल स्पष्ट रूप से कप्तान के रूप में पहली पसंद थे जिन्होंने पिछले सत्र में 890 रन के साथ प्रतिष्ठित ‘ऑरेंज कैप’ हासिल की थी। गिल का यह प्रदर्शन विराट कोहली के एक सत्र में 973 रन के सर्वकालिक रिकॉर्ड के बाद दूसरे स्थान पर है।

read more: Sanjay Raut statement: ‘किसी की जागीर नहीं मथुरा, अयोध्या और द्वारका..’, अपनी ही पार्टी के नेता के दौरे पर शिवसेना सांसद ने दिया बड़ा बयान 

गिल ने बयान में कहा, ‘‘मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो असाधारण सत्र रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।’’

टाइटंस के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने पिछले दो सत्र में टीम की सफलता में पंड्या के योगदान की सराहना की। सोलंकी ने बयान में कहा, ‘‘गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी को दो सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में मदद की जिसमें टीम ने एक बार आईपीएल खिताब जीता और एक बार उप विजेता रही।’’

read more: Former IAS VK Pandian joins BJD : पूर्व IAS वीके पांडियन ने बीजेडी की ज्वाइन, CM नवीन पटनायक ने दी ये सलाह 

इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने अब अपनी शुरुआती टीम मुंबई इंडियन्स में लौटने की इच्छा जताई है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

 
Flowers