नई दिल्ली । आईपीएल16 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहली बार गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी। कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने भी 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल ने 25 गेंद पर 26 रन बनाए। इन तीनों पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के 177 रन के लक्ष्य को पार कर लिया।
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर सूंज सैमसन ने गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 46, शुभमन गिल ने 45, हार्दिक पांड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 27 और साई सुदर्शन ने 20 रन बनाए। इस पूरे मैच में गुजरात के किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया।
यह भी पढ़े : Happy Birthday Chiyaan Vikram : आई, अपरिचित और सेतु फिल्म के हीरो, जिनके अभिनय के सामने किसी की नहीं चलती…
राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। संदीप ने दो विकेट भी लिए। वहीं गुजरात के लिए शमी ने तीन, राशिद ने दो और हार्दिक पांड्या व नूर अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया। गुजरात के खिलाफ मिली जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : आज खुल जाएगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…
भारत के 150 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया के सात…
2 hours ago