Father once slapped him for playing cricket to Rinku Singh

कभी क्रिकेट खेलने पर पिता ने जड़ा था तमाचा, आज ‘सिक्सर किंग’ बन गए रिंकू सिंह, जानिए कैसे

कभी क्रिकेट खेलने पर पिता ने जड़ा था तमाचा, आज 'सिक्सर किंग' बन गए रिंकू सिंह, जानिए कैसे

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2023 / 05:23 PM IST, Published Date : April 10, 2023/5:23 pm IST

लखनऊ: Father once slapped him for playing cricket to Rinku Singh : आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को सनसनीखेज जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह को कभी क्रिकेट खेलने के लिए अपने पिता से मार भी खानी पड़ी थी। बेहद गरीबी और अभाव के बीच संघर्ष कर इस मकाम तक पहुंचे रिंकू के परिवार के लिए उनकी यह उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है। रिंकू रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी पांच गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला कर चर्चा में हैं। मगर करियर में यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था।

Read More : Parineeti के साथ डेटिंग की खबरों के बीच वायरल हुआ Raghav Chadha का वीडियो, बताया अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का नाम, परिणीति को लगेगा झटका..!

बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू के पिता खानचंद रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और अब भी वह इसी पेशे से जुड़े हैं। अपने बेटे के संघर्ष को याद करते हुए वह कहते हैं कि कई बार उन्होंने क्रिकेट खेलने पर रिंकू की पिटाई भी की थी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले खानचंद ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘मैंने कई बार रिंकू की सिर्फ इसलिए पिटाई की कि वह क्रिकेट खेल कर अपना समय बर्बाद कर रहा था। वह ना तो पढ़ाई करता था और ना ही काम में मेरा हाथ बटाता था।’

Read More : मामला बढ़ते ही बयान से पलटे दिग्विजय सिंह के भाई, कहा- कैलाश विजयवर्गीय ने ज्यादा कह दिया…

Father once slapped him for playing cricket to Rinku Singh : उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रिंकू को बल्ला दिलवा सकते। ट्रेनिंग की बात तो बहुत दूर की है। खानचंद ने बताया कि क्रिकेट के प्रति बेटे की लगन देखकर अक्सर उनका मन भर आता था लेकिन मुफलिसी के आगे वह बेबस थे। हालांकि रिंकू की खुशकिस्मती थी कि उसे क्रिकेट कोच मसूदउज्जफर अमीनी और क्रिकेट अकादमी संचालित करने वाले अर्जुन सिंह का साथ मिला। खानचंद कहते हैं कि इन दोनों ने रिंकू की हर तरह से मदद की और अपने करियर को संवारने के लिए उसकी खूब हौसला अफजाई भी की। आज हर तरफ उनके बेटे की कामयाबी के चर्चे हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रिंकू यहां पहुंच जाएगा। उसकी उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है।

Read More : ‘रिकू सिंह’ ने क्यों चुना कप्तान राणा का बल्ला? जिससे मारे पांच छक्के, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रिंकू सिंह के कोच रहे मसूदउज्जफर अमीनी को भरोसा है कि आने वाले वक्त में उनका शागिर्द भारतीय टीम के लिए खेलेगा। रिंकू के करियर के शुरुआती दौर में उन्हें क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले अमीनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेली गई सनसनीखेज पारी का जिक्र करते हुए कहा कि रिंकू की क्षमता को देखते हुए उनसे ऐसी पारी की उम्मीद करना कोई बड़ी बात नहीं है।

Read More : South Bihar Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से पटरी पर दौड़ने लगी ‘साउथ बिहार एक्सप्रेस’

Father once slapped him for playing cricket to Rinku Singh : उन्होंने कहा कि और रिंकू ने जब आखिरी ओवर में शुरुआती दो छक्के मारे तभी कहीं ना कहीं उन्हें इस बात की उम्मीद जग गई थी कि उनका शागिर्द अपनी टीम को जीत दिला देगा क्योंकि वह बेहतरीन ‘फिनिशर’ है। अमीनी ने कहा कि रिंकू के अंदर ‘एक्स फैक्टर’ है जो उसे बहुत आगे लेकर जाएगा। उम्मीद है कि वह निश्चित रूप से एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेगा। उन्होंने कहा कि रिंकू आक्रामक क्रिकेट खेलने के साथ-साथ एक अच्छा टेस्ट बल्लेबाज भी बन सकतस है क्योंकि उसके अंदर खेल के प्रारूप के हिसाब से खुद को ढालने की विलक्षण क्षमता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें