बेंगलुरु: CSK vs RCB IPL 2023 : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से मात दे दी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों ये करीबी हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेहद गुस्से में नजर आए। बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस जमकर भड़के हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस तरह की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच झड़प, 180 लोगों की मौत, 1800 से ज्यादा लोग हुए घायल…
CSK vs RCB IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार का ठीकरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के गेंदबाजों पर फोड़ा है। एक समय RCB की हालत एकदम मजबूत थी और उसे जीत के लिए 8 ओवरों में 86 रनों की जरूरत थी। ग्लेन मैक्सवेल 76 रन और फाफ डु प्लेसिस 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। यहां से RCB की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन 12.1 ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल के आउट होते ही RCB टीम की लय बिगड़ गई और उसको इसका खामयाजा हार का मुंह देखकर भुगतना पड़ा।
CSK vs RCB IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘RCB की फील्डिंग के दौरान मेरी पसली में थोड़ी चोट लग गई थी। मैंने इस वजह से पट्टी लगाई। हमने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। आखिरी पांच ओवर फिनिश के लिए निर्धारित किए गए थे। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ नहीं मोड़ पाए। दिनेश कार्तिक के लिए ये काफी आसान था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी। हम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हमें आगे बढ़ना है। हम यहां से काफी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।’
फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी सुधारने की जरूरत है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हम चेन्नई सुपर किंग्स को 200 रन के स्कोर पर रोक सकते थे, लेकिन हमने 20वें ओवर में खूब रन खर्च किए। यह विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा है। एक गेंदबाज के रूप में आपको अपना टैलेंट दिखाने की जरूरत है। बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
CSK vs RCB IPL 2023 : बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। हर्षल पटेल ने इस ओवर में कुल दो नो बॉल और दो वाइड बॉल डाली, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया। डेवॉन कॉनवे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया।
पहले गेंदबाजी का RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का फैसला चेन्नई के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया और छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। RCB के कप्तान डु प्लेसी ने 33 गेंद में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन बनाकर मैच का नक्शा बदलने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी।
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
3 hours ago