Ambati Rayudu ne liya cricket se sanyas

फाइनल मैच से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

फाइनल मैच से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका : Big jhatka to Chennai team before final match, CSK veteran player retires

Edited By :  
Modified Date: May 28, 2023 / 06:34 PM IST
,
Published Date: May 28, 2023 6:34 pm IST

नई दिल्ली । आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच से ठीक पहले सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए। ओवरऑल IPL में रायडू ने 203 मुकाबलों में 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक हैं।

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. अंबाती रायुडू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सीएसके और गुजरात 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी। यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू -टर्न नहीं।