IPL 2023 PBKS vs GT:Hardik Pandya not happy after winning from Punjab

IPL 2023 PBKS vs GT : गुजरात की जीत के बाद भी पांड्या के चेहरे पर नहीं दिखाई दी खुशी, अपनी ही टीम के लिए कह दी ये बात

IPL 2023 PBKS vs GT : Hardik Pandya not happy after winning from Punjab:पांड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 10:19 AM IST
,
Published Date: April 14, 2023 10:19 am IST

Hardik Pandya not happy after winning from Punjab: नई दिल्ली। अप्रैल के महीने में IPL का महाकुंभ जारी है। गुरूवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में पहुंच गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे और गुजरात ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

read more : पंडित जवाहर लाल ने ही किया था बाबा साहब अंबेडकर को हराने का काम, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान 

Hardik Pandya not happy after winning from Punjab : मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। पंजाब ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात को 154 रन रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

read more : Covid-19 : राजधानी में नहीं थम रहा कोरोना, 27 फीसदी के पार पहुंचा संक्रमण दर, बंद होंगे स्कूल और बाजार?…शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी 

जीत से पांड्या नहीं है खुश

Hardik Pandya not happy after winning from Punjab : जीत के बाद पांड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जिस स्थिति (अच्छी) में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा। हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता।’

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers