IPL- 11 का आगाज़ पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच | IPL-11 2018 CSK VS MI :

IPL- 11 का आगाज़ पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच

IPL- 11 का आगाज़ पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: April 7, 2018 12:48 pm IST

नई दिल्ली: आईपीएल मैच  के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन आज वानखेड़े स्टेडियम में होगा इसके साथ ही मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेल कर इसका उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि 7 अप्रैल से 27 मई तक ये मैच  51 दिनों तक नौ अलग अलग स्टेडियम में खेला जायेगा।  आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे.

देखिए पूरा शेड्यूल

 

7 अप्रैल 2018

मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपरकिंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे)

 

8 अप्रैल 2018

दिल्ली डेयरडेविल्स VS किंग्स इलेवन पंजाब (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली, शाम 4 बजे)

कोलकाता नाइट राइडर्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ईडन गार्डन्स, कोलकाता, रात 8 बजे)

 

9 अप्रैल 2018

सनराइजर्स हैदराबाद VS राजस्थान रॉयल्स (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद, रात 8 बजे)

 

10 अप्रैल 2018

चेन्नई सुपरकिंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स (चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे)

 

11 अप्रैल 2018

राजस्थान रॉयल्स VS दिल्ली डेयरडेविल्स (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, रात 8 बजे)

 

 

 

12 अप्रैल 2018

सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद, रात 8 बजे)

 

13 अप्रैल 2018

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS किंग्स इलेवन पंजाब (चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, रात 8 बजे)

 

14 अप्रैल 2018

मुंबई इंडियंस VS दिल्ली डेयरडेविल्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, शाम 4 बजे)

कोलकाता नाइट राइडर्स VS सनराइजर्स हैदराबाद (ईडन गार्डन्स, कोलकाता, रात 8 बजे)

 

15 अप्रैल 2018

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS राजस्थान रॉयल्स (चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, शाम 4 बजे)

किंग्स इलेवन पंजाब VS चेन्नई सुपर किंग्स (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे)

 

16 अप्रैल 2018

कोलकाता नाइट राइडर्स VS दिल्ली डेयरडेविल्स (ईडन गार्डन्स, कोलकाता, रात 8 बजे)

 

17 अप्रैल 2018

मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे)

 

 

 

18 अप्रैल 2018

राजस्थान रॉयल्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स (सवाई मानसिंह स्टेडियम, रात 8 बजे)

 

19 अप्रैल 2018

किंग्स इलेवन पंजाब VS सनराइजर्स हैदराबाद (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे)

 

20 अप्रैल 2018

चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान रॉयल्स (चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे)

 

21 अप्रैल 2018

कोलकाता नाइट राइडर्स VS किंग्स इलेवन पंजाब (ईडन गार्डन्स, कोलकाता, शाम 4 बजे)

दिल्ली डेयरडेविल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली, रात 8 बजे)

 

22 अप्रैल 2018

सनराइजर्स हैदराबाद VS चेन्नई सुपर किंग्स (राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद, शाम 4 बजे)

राजस्थान रॉयल्स VS मुंबई इंडियंस (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, रात 8 बजे)

23 अप्रैल 2018

किंग्स इलेवन पंजाबा vs दिल्ली डेयरडेविल्स (होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे)

 फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है. 

web team IBC24