देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और अन्य प्रकार की पारस्परिक हिंसा को रोकने के लिए स्थानीय आयोजन समिति के साथ मिलकर सोमवार को एक हेल्पलाइन शुरू की।
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के विभिन्न स्थान पर किया जाएगा। इनका समापन 14 फरवरी को होगा।
आईओए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल 2025 के दौरान प्रतिकूल घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए एक टेलीफोन हेल्पलाइन शुरू की है।’’
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘‘यह हेल्पलाइन खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए दिन-रात उपलब्ध रहेगी। यह खेलों में उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और अन्य प्रकार की पारस्परिक हिंसा को रोकने के लिए हमारी पहल का हिस्सा है। हमने एक सुरक्षा समिति भी बनाई है जो किसी भी तरह की शिकायत पर गौर करेगी।’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)