आईओए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा,ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट |

आईओए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा,ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट

आईओए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा,ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट

:   Modified Date:  July 6, 2024 / 03:32 PM IST, Published Date : July 6, 2024/3:32 pm IST

नई दिल्ली , छह जुलाई (भाषा) मशहूर खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने शनिवार को कहा कि भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ संघ (आईओए) ने पारदीवाला को भारतीय दल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।

पारदीवाला ने कहा,‘‘ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट हैं। कुछ खिलाड़ियों को मामूली परेशानी हो सकती है। मैं किसी खिलाड़ी को लगी किसी विशेष चोट के बारे में चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन वे सभी टीम में इसलिए हैं क्योंकि वे सक्षम हैं और प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं।’’

पारदीवाला कई शीर्ष खिलाड़ियों का उपचार कर चुके हैं जिनमें क्रिकेटर ऋषभ पंत और तोक्यो ओलंपिक की की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू भी शामिल हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)