इंटर मिलान ने वेरोना को 5-0 से हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई |

इंटर मिलान ने वेरोना को 5-0 से हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई

इंटर मिलान ने वेरोना को 5-0 से हराकर सिरी ए में बढ़त बनाई

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 12:02 PM IST
,
Published Date: November 24, 2024 12:02 pm IST

रोम, 24 नवंबर (एपी) मार्कस थुराम के दो गोल की मदद से गत चैंपियन इंटर मिलान ने शनिवार को यहां हेलास वेरोना को 5-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में बढ़त बना ली।

इंटर ने अंक तालिका के शीर्ष में नेपोली पर दो अंक की बढ़त बना ली है। नेपोली को हालांकि रविवार को रोमा की मेजबानी करनी है और उसके बाद दोबारा शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।

अटलांटा की टीम भी पार्मा को हराकर इंटर के बराबर अंक कर सकती है।

एसी मिलान ने भी शनिवार को हुए मुकाबले में यूवेंटस से गोल रहित ड्रॉ खेला।

एपी

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)