IPL 2025: पंजाब किंग्स को फिर लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह? |

IPL 2025: पंजाब किंग्स को फिर लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह?

पंजाब किंग्स को फिर लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Punjab Kings again got a big shock, Lockie Ferguson ruled out of IPL due to injury

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 10:45 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए।
  • पंजाब किंग्स के लिए यह बड़ा झटका, क्योंकि वे मध्य ओवरों में मुख्य गेंदबाज थे।
  • पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का विषय, अब तक 12 कैच छोड़े गए।

मुल्लांपुर: ILockie Ferguson ruled out लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे। उनके बायें पैर में चोट लगी है।

Read More : Rules for New Petrol Pump: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी, अब नहीं पड़ेगी इस दस्तावेज की जरूरत, आसान की प्रक्रिया

Lockie Ferguson ruled out होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘ फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिये बाहर हैं । टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है । उसे काफी चोट लगी है।’’ पंजाब के लिये यह करारा झटका है क्योंकि बीच के ओवरों में लॉकी उनके प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।

Read More : Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा कंपनी का यह स्टॉक टारगेट प्राइस के बेहद करीब, जल्द करें निवेश – NSE: M&M, BSE: 500520 

पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है । कोच ने कहा ,‘‘ पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था । हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे। हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा कि हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं। अगर वे कैच ले लिये होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता । हम इस पर मेहनत कर रहे हैं।’’ पंजाब ने तीन मैच जीते और दो हारे हैं। अगले दो मैचों में उसका सामना केकेआर और आरसीबी से होगा।

लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के किस हिस्से से बाहर हुए?

लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, और टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम है।

लॉकी फर्ग्युसन की चोट किस प्रकार की थी?

लॉकी फर्ग्युसन को बायें पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्युसन का क्या महत्व था?

लॉकी फर्ग्युसन पंजाब किंग्स के प्रमुख गेंदबाज थे, खासकर बीच के ओवरों में, और उनकी चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

पंजाब किंग्स के हालिया प्रदर्शन पर कोच का क्या कहना था?

पंजाब किंग्स की फील्डिंग पर कोच ने चिंता जताई और कहा कि उन्होंने अब तक 12 कैच छोड़े हैं, जो मैचों में पराजय का कारण बने।

पंजाब किंग्स के अगले मुकाबले कब होंगे?

पंजाब किंग्स के अगले दो मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होंगे।
 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)