मुल्लांपुर: ILockie Ferguson ruled out लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे। उनके बायें पैर में चोट लगी है।
Lockie Ferguson ruled out होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘ फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिये बाहर हैं । टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है । उसे काफी चोट लगी है।’’ पंजाब के लिये यह करारा झटका है क्योंकि बीच के ओवरों में लॉकी उनके प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।
पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है । कोच ने कहा ,‘‘ पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था । हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे। हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा कि हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं। अगर वे कैच ले लिये होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता । हम इस पर मेहनत कर रहे हैं।’’ पंजाब ने तीन मैच जीते और दो हारे हैं। अगले दो मैचों में उसका सामना केकेआर और आरसीबी से होगा।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)