भारत के शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में |

भारत के शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में

भारत के शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 08:44 PM IST, Published Date : September 26, 2024/8:44 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) भारत के शीर्ष निशानेबाज अगले महीने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले आईएसएफएफ विश्व कप फाइनल में आठ मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन सहित विश्व के शीर्ष निशानेबाजों की चुनौती का सामना करेंगे।

विश्व कप फाइनल में 37 देशों के 132 शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे जिसमें 12 ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज तय होगा।

भारतीय टीम में 23 निशानेबाज हैं जिन्हें वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियों से प्रवेश का भी फायदा मिलेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह भारत में खेल के प्रशंसकों और दुनिया भर के निशानेबाजों के लिए शानदार रहेगा क्योंकि निशानेबाजी की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज हमारी डॉ. कर्णी सिंह रेंज में निशाना लगायेंगे। ’’

आठ ओलंपिक चैम्पियन ने टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है जिसमें से चार चीन के हैं।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers