India's daughter raised her honor abroad, won gold medal in Faza Dubai

भारत की बेटी ने विदेश में बढ़ाया मान, फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल …

India's daughter raised her honor abroad, won gold medal in Faza Dubai : मनीषा रामदास ने रविवार को यहां चौथे फाजा दुबई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 29, 2022 6:06 pm IST

दुबई : मनीषा रामदास ने रविवार को यहां चौथे फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये जबकि पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत भी पुरूष वर्ग में पीला तमगा हासिल करने में सफल रहे। महिला एसयू5 वर्ग के फाइनल में मनीषा ने जापान की अकिको सुगिनो को 21-17 21-11 से शिकस्त दी और फिर मंदीप कौर के साथ मिलकर थाईलैंड की निपाडा साएनसुपा और चानिडा श्रीनावाकुल की जोड़ी को महज 21 मिनट में 21-9 21-13 से पराजित कर दिया।

Read More: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे के मोबाइल पर आया होने वाली दुल्हन का आपत्तिजनक वीडियो, कहा- अब नहीं हो सकती शादी 

पुरूष एकल एसएल3 में भगत ने हमवतन नीतिश कुमार को 19-21 21-17 21-17 से शिकस्त दी। भगत ने हाल में बहरीन 2022 इंटरनेशनल में दो स्वर्ण पदक जीते थे। भगत (33 वर्ष) ने कहा, ‘‘मैं एकल में विजयी लय जारी रखकर खुश हूं लेकिन दुर्भाग्य से मिश्रित युगल में पिछड़ गया। इस जीत से कनाडा इंटरनेशनल के लिये मेरी तैयारियों और ट्रेनिंग को बल मिलेगा। ’’

Read More: भारती सिंह के पति हर्ष ने अचानक कर दी तालाक की डिमांड, सुनकर कॉमेडियन के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला

भगत ने कहा, ‘‘मनीषा एसयू5 में उभरती हुई खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम भविष्य में अच्छे नतीजे देंगे। ’’ मानसी जोशी ने भी हमवतन मंदीप कौर को 43 मिनट में 16-21 24-22 21-14 से हराकर एसएल3 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

 

 
Flowers