दुबई : मनीषा रामदास ने रविवार को यहां चौथे फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये जबकि पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत भी पुरूष वर्ग में पीला तमगा हासिल करने में सफल रहे। महिला एसयू5 वर्ग के फाइनल में मनीषा ने जापान की अकिको सुगिनो को 21-17 21-11 से शिकस्त दी और फिर मंदीप कौर के साथ मिलकर थाईलैंड की निपाडा साएनसुपा और चानिडा श्रीनावाकुल की जोड़ी को महज 21 मिनट में 21-9 21-13 से पराजित कर दिया।
पुरूष एकल एसएल3 में भगत ने हमवतन नीतिश कुमार को 19-21 21-17 21-17 से शिकस्त दी। भगत ने हाल में बहरीन 2022 इंटरनेशनल में दो स्वर्ण पदक जीते थे। भगत (33 वर्ष) ने कहा, ‘‘मैं एकल में विजयी लय जारी रखकर खुश हूं लेकिन दुर्भाग्य से मिश्रित युगल में पिछड़ गया। इस जीत से कनाडा इंटरनेशनल के लिये मेरी तैयारियों और ट्रेनिंग को बल मिलेगा। ’’
भगत ने कहा, ‘‘मनीषा एसयू5 में उभरती हुई खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम भविष्य में अच्छे नतीजे देंगे। ’’ मानसी जोशी ने भी हमवतन मंदीप कौर को 43 मिनट में 16-21 24-22 21-14 से हराकर एसएल3 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
शटलर मनीषा रामदास (#ManishaRamadass) और मंदीप कौर (#MandeepKaur) ने चौथे फज्जा दुबई पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में शानदार शुरुआत करते हुए महिला युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में अपने विरोधियों पर आसान जीत दर्ज की। pic.twitter.com/TmTMUhl2TY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 26, 2022
भारत के एक विकेट पर 275 रन भारत के पांच…
2 hours agoइंटर मिलान ने वेरोना को 5-0 से हराकर सिरी ए…
2 hours agoटोटेनहैम के खिलाफ 0-4 से हारा मैनचेस्टर सिटी
4 hours ago