भारत की अनमोल खरब ने यूरोप में लगातार दूसरा खिताब जीता |

भारत की अनमोल खरब ने यूरोप में लगातार दूसरा खिताब जीता

भारत की अनमोल खरब ने यूरोप में लगातार दूसरा खिताब जीता

:   Modified Date:  September 22, 2024 / 07:18 PM IST, Published Date : September 22, 2024/7:18 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने रविवार को ल्यूबलिन में महिला एकल के फाइनल में स्विट्जरलैंड की मिलिना श्नाइडर को सीधे गेम में हराकर पोलैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

यह उनका यूरोप दौरे में लगातार दूसरा खिताब है। इस 17 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह बेल्जियम इंटरनेशनल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था।

फरीदाबाद की रहने वाली और विश्व रैंकिंग में 165वें स्थान पर काबिज अनमोल ने 5000 डालर इनामी पोलैंड इंटरनेशनल के फाइनल में शानदार खेल का नजारा पेश किया तथा सातवीं वरीयता प्राप्त श्नाइडर को 21-12, 21-8 से हराया।

अनमोल ने बेल्जियम इंटरनेशनल में जीत दर्ज करने के बाद विश्व रैंकिंग में 55 स्थान की लंबी छलांग लगाई थी।

पोलैंड इंटरनेशनल में अनमोल ने अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की शीर्ष वरीय अमाली शुल्ज पर 21-17, 21-16 से जीत के साथ की, जिन्हें उन्होंने पिछले हफ्ते फाइनल में हराया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में यूक्रेन की सोफिया लावरोवा को 21-12, 21-7 और फिर लिथुआनिया की सामंता गोलूबिकाइट को 21-9, 21-17 से पराजित किया।

सोलह साल की उम्र में राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली इस भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में डेनमार्क की चौथी वरीयता प्राप्त फ्रेडरिक लुंड को 21-15, 21-12 से हराया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers