भारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया |

भारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया

भारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 02:50 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 2:50 pm IST

राजकोट, 15 जनवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारियों की मदद से भारत ने बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला वनडे में पांच विकेट पर 435 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद मंधाना (135) और प्रतिका (154) ने 233 रन की भागीदारी निभाकर मजबूत शुरूआत की।

इसके बाद ऋचा घोष ने तेजी से 59 रन की पारी खेली।

आयरलैंड की गेंदबाज जूझती नजर आई और उसके लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट (71 रन देकर दो विकेट) दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रही।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers