भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने सोमवार को यहां एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करे हुए इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) मैच में नीता एफए को 4-1 से शिकस्त दी।
इस जीत से ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब लीग तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है, उसने तीन मैच में नौ अंक जुटाये हैं।
उसके लिए अंजू तमांग ने 30वें मिनट, सौम्या गुगुलोथ ने 48वें मिनट, रेस्टी नांजिरी ने 50वें मिनट में और संध्या रंगनाथन ने 67वें मिनट में गोल किये।
घाना की स्ट्राइकर गिफ्टी आचियाम्पोंग ने घरेलू टीम के लिए 61वें मिनट में एकमात्र गोल किया। नीता एफए तीन मैच में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर बरकरार है।
भाषा नमिता मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान बने
30 mins agoखबर खेल आईपीएल पंत
49 mins agoबदलाव का दौर आ रहा है लेकिन मुझे किसी को…
52 mins ago