भुवनेश्वर, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को यहां हॉकी प्रो लीग मैच में चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
चीन के खिलाफ घरेलू महिला हॉकी टीम की मुश्किलें जारी रहीं।
वंदना कटारिया (15वें मिनट) ने मैच का पहला गोल किया लेकिन वेन डैन (40वें मिनट) और बिंगफेंग गु (52वें मिनट) के गोल से चीन ने वापसी की।
चीन ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के शुरुआती मैच में भारत को 5-1 से हराया था और फिर इसके सेमीफाइनल में उसे 4-0 से मात दी थी।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)