बेंगलुरु, 29 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने रविवार को कहा कि मालदीव के खिलाफ यहां 30 दिसंबर और दो जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा अंडर20 खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है।
दोनों मैच पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।
एलेक्जेंडरसन ने कहा, ‘‘हमारे पास बेंगलुरु शिविर में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है, इसलिए हम इन दोनों मैच में अंडर20 और सीनियर खिलाड़ियों की मिली जुली टीम उतारेंगे।’’
भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: हेमप्रिया सेराम, मैबम लिनथोइनगांबी देवी, नंदिनी।
डिफेंडर: अरुणा बाग, जूही सिंह, जूली किशन, संगीता बासफोर, संजू, शिवानी टोप्पो, सोरोखैबम रंजना चानू, तोइजाम थोइबिसाना चानू, विक्षित बारा।
मिडफील्डर: ग्रेस डेंगमेई, काजोल डिसूजा, नेहा, नोंगमेइकापम सिबानी देवी, नीतू लिंडा, रिम्पा हलदर।
फॉरवर्ड: लिंगदेइकिम, लिंडा कोम सर्टो, पूजा, प्यारी खाका, सिमरन गुरुंग।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की मुंबई सिटी पर आसान जीत
12 hours agoअच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
15 hours ago