सुवा (फीजी), 19 सितंबर ( भाषा ) भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 81 किलो जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
उन्नीस वर्ष के बाबू ने कुल 326 किलो ( 147 और 179 किलो ) वजन उठाया ।
बाबू ने क्लीन एंड जर्क वर्ग में राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी बनाया । उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भारवर्ग में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया ।
पुरूषों के 89 किलो वर्ग में लालयुआतफेला ने रजत पदक जीता जबकि ह्र्दानंदा दास को युवा वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक मिला ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
12 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
12 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
12 hours ago