क्रोएशिया में जेडएनके डिनामो जगरेब की खिताबी जीत में भारतीय तिकड़ी का अहम योगदान |

क्रोएशिया में जेडएनके डिनामो जगरेब की खिताबी जीत में भारतीय तिकड़ी का अहम योगदान

क्रोएशिया में जेडएनके डिनामो जगरेब की खिताबी जीत में भारतीय तिकड़ी का अहम योगदान

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : June 24, 2024/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) ज्योति चौहान, एमके काशमीना और किरण पिस्दा की भारतीय तिकड़ी ने जेडएनके डिनामो जगरेब को क्रोएशियाई महिला फुटबॉल कप दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

यह इस क्लब का क्रोएशिया के शीर्ष स्तर के महिला फुटबॉल का पहला बड़ा खिताब है।

मणिपुर की 25 साल की कशमीना ने 19 बार की चैंपियन टीम ओसिजेक के खिलाफ फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटने के बाद पेनल्टी शूट ऑफ के आखिरी मौके को गोल में बदल कर टीम को 5-4 से जीत दिलायी।

डिनामो जगरेब ने पिछले दो सत्र में चार भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमें ज्योति और सौम्या गुगुलोथ 2022 में इस टीम से जुड़ी थी जबकि किरण और कश्मीना बाद भी यहां आयी।

कशमीना ने ‘एआईएफएफ डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘जिस तरह से हमने यह कप जीता वह विशेष था। हमारे क्लब ने इसे पहले कभी नहीं जीता था, यह काफी यादगार था।’’

फाइनल में कश्मीना के अहम गोल से पहले ज्योति और किरण ने क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिये थे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)