IND vs ENG Test Series

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह! IND vs ENG Test Series

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2024 / 06:53 AM IST, Published Date : January 13, 2024/6:53 am IST

नई दिल्ली: IND vs ENG Test Series इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की ​टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इन मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। दोहरे शतके के बाद भी चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और ईशान किशन टीम का पार्ट नहीं हैं। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है।

Read More: Rahul Gandhi Statement : राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, कहा – निडर होकर अन्याय के खिलाफ लड़ें सभी युवा 

IND vs ENG Test Series इससे पहले इंग्लैंड ने दिसंबर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की थी। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर हैं।

Read More: Namrata Malla Latest Sexy Hot Pictures : नम्रता मल्ला ने बिकनी पहनकर गिराईं बिजलियां, कातिलाना हुस्न देख आप भी हो जाएंगे पागल, तस्वीरें मचा रहीं धमाल.. 

इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए दो नए खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन खिलाड़ियों में पहला नाम आवेश खान का है। जिन्हें मोहम्मद शमी की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ईशान किशन की कमी को पूरा करने के लिए ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर के लिए ​टीम ने भरोसा जताया है। ध्रुव जुरेल के टीम में आ जाने से भारतीय टीम के स्क्वाड में कुल 3 विकेटकीपर हो गए हैं। जिसमें केएल राहुल और केएल भरत का नाम शामिल है।

Read More: Ram Mandir ka Prasad: राललला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी खास तोहफे, लड्डू से भी खास है ये चीज 

इंग्लैण्ड के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp