पेरिस, आठ अगस्त ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का 14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
गोल्फ :
महिला व्यक्तिगत वर्ग : अदिति अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12. 30 से
एथलेटिक्स : महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 10 से
पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 35 से
कुश्ती :
पुरूष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला : अमन सेहरावत बनाम डारियन तोइ क्रूज (पुएर्तो रिको ) रात 9 . 45 से ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)