नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) शारीरिक रूप से दिव्यांगों की चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम मंगलवार को श्रीलंका रवाना हो गई।
प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रोहित झलानी की देखरेख में जयपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम का चयन किया गया।
श्रीलंका में 12 जनवरी से होने वाले टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीमों से होगा।
‘भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई)’ के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा, ‘‘टीम को कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद चुना गया है। हमें विश्वास है कि यह टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करेगी।’’
उन्होंने इस मौके पर टीम का समर्थन करने के लिए स्वयंसेवी संस्था ‘स्वयं’ का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद थे।
मुंबई के विक्रांत रविंद्र केनी की कप्तानी वाली इस टीम में मध्य प्रदेश से विकेटकीपर योगेन्द्र सिंह और उत्तर प्रदेश से देवेन्द्र सिंह शामिल हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चोपड़ा को साल के 365 दिन कोच जेलेज्नी की जरूरत…
2 hours agoमलेशिया ओपन: छत से पानी टपकने के कारण प्रणय का…
2 hours ago