भारतीय निशानेबाजों ने विश्व यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते |

भारतीय निशानेबाजों ने विश्व यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते

भारतीय निशानेबाजों ने विश्व यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 09:34 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) भारत के आकाश भारद्वाज और पलक ने विश्व यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैम्पियनशिप के पहले दिन पुरूषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीते ।

अर्शदीप कौर ने कर्णी सिंह रेंज पर चल रही चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया ।

आकाश ने क्वालीफिकेशन दौर में 579 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया था । चेक गणराज्य के पावेल एस 586 स्कोर करके शीर्ष रहे थे । फाइनल में आकाश एक अंक से पावेल से पीछे रह गए ।

महिला वर्ग में भारत की संयम , अर्शदीप और पलक तीसरे , चौथे और पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची थी । फाइनल में चीनी ताइपे की लियू हेंग यू ने स्वर्ण पदक जीता जो पलक से दशमलव के बाद तीन अंक से आगे रही । अर्शदीप को कांस्य पदक मिला ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers