भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट क्वालीफिकेशन दौर से बाहर |

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

:   Modified Date:  September 2, 2024 / 05:40 PM IST, Published Date : September 2, 2024/5:40 pm IST

शेटराउ (फ्रांस), दो सितंबर (भाषा) भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट सोमवार को यहां मिश्रित 25 मीटर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

दोनों भारतीयों के प्रदर्शन में क्वालीफिकेशन के पहले चरण में निरंतरता दिखी। प्रीसिजन चरण के बाद निहाल 287 अंक के साथ चौथे जबकि आमिर 286 अंक के साथ आठवें और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान पर चल रहे थे।

रेपिड चरण में हालांकि निहाल और आमिर दोनों 282 अंक ही जुटा पाए और कुल क्रमश: 569 और 568 का स्कोर बनाया जो फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करते हैं।

एसएच1 में वर्गीकृत खिलाड़ी बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ने और खड़े होकर या बैठकर(व्हीलचेयर या कुर्सी पर) गोली चलाने में सक्षम होते हैं। नियम के तहत एसएच1 खिलाड़ी पिस्टल या राइफल का उपयोग कर सकते हैं।

भारतीय निशानेबाज दूसरे दिन पदक जीतने में नाकाम रहे। निशानेबाज अब तक एक स्वर्ण सहित चार पदक जीत चुके हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)