ब्रिसबेन, 18 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है ।
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया ।
आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे , खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए । हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे ।’’
पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया । उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था ।’’
पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी ।’’
आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया , भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
39 mins agoबारिश से बाधित ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ रहा
48 mins agoखबर खेल अश्विन तीन
55 mins agoखबर खेल अश्विन दो
57 mins ago