चेन्नई, 20 सितंबर (भाषा) रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जड़ेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन 376 रन पर आउट हो गयी।
दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा।
अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने।
बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन तीन विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है।
युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिये।
भाषा
आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रणजी ग्रुप सी : सक्सेना की फिरकी के दम पर…
2 hours agoमुंबई की ओडिशा पर शानदार जीत में चमके मुलानी और…
4 hours agoजुरेल फिर चमके लेकिन भारत ए की लगातार दूसरी हार
4 hours ago