भारतीय गोल्फर रेहान इंटरनेशनल सीरीज बैंकॉक में संयुक्त दूसरे स्थान पर |

भारतीय गोल्फर रेहान इंटरनेशनल सीरीज बैंकॉक में संयुक्त दूसरे स्थान पर

भारतीय गोल्फर रेहान इंटरनेशनल सीरीज बैंकॉक में संयुक्त दूसरे स्थान पर

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : October 26, 2024/4:35 pm IST

बैंकॉक, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर रेहान थॉमस ने दूसरे दौर (63) के बाद तीसरे दौर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां छह अंडर 64 का कार्ड खेला और इंटरनेशनल सीरीज बैंकॉक गोल्फ टूर्नामेंट में खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा।

संयुक्त अरब अमीरात में बसे इस भारतीय खिलाड़ी का तीन दौर के बाद कुल स्कोर 14 अंडर है और वह पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

थॉमस इस टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों में से एक थे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में गगनजीत भुल्लर (65-66-68) 11 अंडर के साथ संयुक्त 17वें जबकि करणदीप कोचर (66-69-65) 10 अंडर के साथ संयुक्त 24वें स्थान पर हैं।

अमेरिका के पीटर उइहलेन (64-62-67) ने 17 अंडर के कुल स्कोर के साथ तीन शॉट की बढ़त हासिल कर ली है।

भाषा पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)